*कसेकेरा के लोगों ने आवाज उठाई - पेड़ो की रखवाली हो- जगह जगह हरियाली हो* विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून 2025 को कसेकेरा पंचायत भवन, विज्ञान आश्रम कसेकेरा, शासकीय हाई स्कूल, मिडिल स्कूल एवं संकुल कसेकेरा के समस्त प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक विद्यार्थियों ने भाग लेकर सैकड़ों की तादात में पौधे लगाए । उन्होंने मिलकर एकसाथ जोरदार तरीके से आवाज उठाई "पेड़ हैं सांसे पेड़ है जीवन, पेड़ो की रखवाली हो, जंगल जंगल नाच उठे और जगह जगह हरियाली हो ". ग्राम पंचायत सरपंच राकेश साहू के नेतृत्व मे पंचायत भवन मे उप सरपंच बल्ला ठाकुर के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने पांच - पांच पौधे रोप कर गांव की हरियाली से खुशहाली के लिए घर घर पौधे लगाने एवं कसेकेरा पहाड़ी पर हरियाली लाने के साथ वन्य जीवो की सुरक्षा का संकल्प लिया। विज्ञान आश्रम कसेकेरा के संचालक सेवानिवृत अपर कलेक्टर विश्वास मेश्राम ने बच्चो के साथ वाटर हार्वेस्टिंग पौंड मे पांच पौधे रोपकर वृक्षरोपण की शुरुवात की । इस अवसर पर धरती माँ के सम्मान के लिए...
महिला टीचर सस्पेंड : शिक्षिका ने ढाई साल के बच्चे को ऐसा तमाचा मारा की गाल पर छपा निशान… रायगढ़ 8 जुलाई 2022. कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में छात्र से मारपीट मामले में कलेक्टर रानू साहू ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की. स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका सोनिया पटेल को निलंबित कर दिया है
महिला टीचर सस्पेंड : शिक्षिका ने ढाई साल के बच्चे को ऐसा तमाचा मारा की गाल पर छपा निशान…
रायगढ़ 8 जुलाई 2022. कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में छात्र से मारपीट मामले में कलेक्टर रानू साहू ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की. स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका सोनिया पटेल को निलंबित कर दिया है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के निजी कार्मेल कान्वेंट स्कूल में ढाई साल के बच्चे को शिक्षिका ने इतनी जोर से तमाचा मारा कि उसके गाल में निशान बन गया. कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़ में कक्षा नर्सरी के छात्र पर स्कूल की शिक्षिक द्वारा विद्यालय में मारपीट किए जाने की घटना की शिकायत की गई थी.Tv36Hindustan
Home » महिला टीचर सस्पेंड : शिक्षिका ने ढाई साल के बच्चे को ऐसा तमाचा मारा की गाल पर छपा निशान…
NEWS
महिला टीचर सस्पेंड : शिक्षिका ने ढाई साल के बच्चे को ऐसा तमाचा मारा की गाल पर छपा निशान…
adminBy adminJuly 9, 2022No Comments2 Mins Read
रायगढ़ 8 जुलाई 2022. कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में छात्र से मारपीट मामले में कलेक्टर रानू साहू ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की. स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका सोनिया पटेल को निलंबित कर दिया है. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ के निजी कार्मेल कान्वेंट स्कूल में ढाई साल के बच्चे को शिक्षिका ने इतनी जोर से तमाचा मारा कि उसके गाल में निशान बन गया. कार्मेल कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल रायगढ़ में कक्षा नर्सरी के छात्र पर स्कूल की शिक्षिक द्वारा विद्यालय में मारपीट किए जाने की घटना की शिकायत की गई थी.
मामला संज्ञान में आते ही प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर रानू साहू ने तीन सदस्यीय समिति गठित कर मामले की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. जिसमें आयुक्त नगर पालिक निगम संबित मिश्रा, एसडीएम रायगढ़ गगन शर्मा व जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य को संयुक्त रूप से समिति में शामिल कर जांच के लिए स्कूल भेजा गया. 8 जुलाई 2022 को जांच दल द्वारा प्रकरण की जांच विद्यालय में जाकर की गई.उनके द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों से पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की गई.
प्रकरण में प्रथम दृष्टया कार्यवाही करते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा घटना के समय कक्षा में उपस्थित शिक्षिका सोनिया पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पीडि़त बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए चिकित्सा विभाग को पालक के साथ भेजा गया है. समिति द्वारा विस्तृत जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाने पश्चात आगामी कार्यवाही की जावेगी. रायगढ़ के निजी कार्मेल कान्वेंट स्कूल में ढाई साल के बच्चे को शिक्षिका ने इतनी जोर से तमाचा मारा कि उसके गाल में निशान बन गया.स्कूल से शिकायत करने पर प्रबंधन ने टीसी लेने की बात कह दी. जिसके बाद कलेक्टर, एसपी व डीईओ से शिकायत हुई है.
बच्चे के गाल में तमाचे के लाल निशान थे. उन्होंने जब बच्चे से पूछा तो उसने डरते हुए बताया कि क्लास टीचर ने उसे मारा है. जब क्लास टीचर से बच्चे को इतनी बेरहमी से मारने का कारण पूछा गया तो टीचर ने भड़कते हुए कहा कि यदि आपको आपत्ति है तो आप अपने बच्चे को स्कूल से निकलवा लीजिए और टीसी ले जाइए
Comments
Post a Comment