मेरे अंदर देवी रहती है, और फिर बच्चे संग महिला ने तालाब में लगा दी छलांग.।

मेरे अंदर देवी रहती है, और फिर बच्चे संग महिला ने तालाब में लगा दी छलांग...

छत्‍तीसगढ़ के कांंकेर जिला मुख्यालय गढ़िया पहाड़ के जोगी गुफा मंदिर के पास स्थित तालाब में डूबने से आठ माह के बच्चे व मां की मौत हो गई। गोताखोरों ने घंटों मशक्कत के बाद बच्चे के मां के शव को भी बाहर निकाल लिया है। 

मृतक महिला सेवती सिंहा पति रामचंद सिन्हा 38 वर्ष ग्राम तोलूम मानपुर निवासी है। मृतक बच्चे धर्मराज सिन्हा आठ माह का है। जो वर्तमान में कंकालिनपारा में रहते थे और उसका पति पुराने बस स्टैड़ में एक होटल में खाना बनाने का काम करता है। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है।

29 जुलाई की अल सुबह एक आठ माह के मासूम बच्चे का शव जोगी गुफा के तालाब में तैरता हुआ दिखा जिसकी जानकारी वहीं जोगी गुफा के पुजारी ने पुलिस को दिया। जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग से एसडीओपी चित्रा वर्मा और कोतवाली थाना प्रभारी शरद टीम लेकर घटनास्थल पहुंचे। 

जहां जोगी गुफा के पुजारी सिताराम वैष्णव ने पुलिस को बताया कि एक महिला 28 जुलाई की रात से ही अपने बच्चे के साथ जोगी गुफा मंदिर में पहुंची थी। जो रात भर वही मंदिर में ही बैठी रही।

सुबह जब पुजारी की नजर उस महिला पर पड़ी तो उसने महिला को मंदिर से जाने के लिए कहा। पर महिला ने पुजारी को मुझपर देवी मां का वास है मुझे यही रहने के लिए जगह दो कहा जिसके बाद पुजारी ने महिला से कहा कि यहां जगह नहीं मिल सकता तुम कही और चली जाओ कह कर पुजारी अपने काम में लग गया।

 कुछ देर बाद महिला अपने बच्चे के साथ वहां से गायब हो गई और उनका समान वही पर था जिससे पुजारी को अनहोनी होने की आशंका हुई। जिसके बाद पुजारी ने आसपास देखा तो वही तालाब में बच्चे का शव पानी में तैरता नजर आया। 

जिसके बाद पुजारी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, पुलिस मौके पर पहुंच बच्चे के शव को गोताखोर के मदद से बाहर निकाला है। पुजारी का कहना है कि महिला के बातचीत से उसकी मानसिक स्थित ठीक नहीं लग रहा था।

घुमने वालों ने तालाब में महिला को छलांग लगाते देखा
एसडीओपी चित्रा वर्मा ने बताया कि रोज सुबह घुमने वाले लोगों ने उस महिला को तालाब में छलांग लगाते हुए देखा है। उनके बताने पर हमने गोताखोरो के मदद से तालाब में सभी जगह सर्च कराया घंटो मशक्कत के बाद गोताखोरो ने महिला के शव को भी बाहर निकाला है।

Comments

Popular posts from this blog

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक - सरोजनी आदित्य द्वारा सेक्टर- कसेकेरा के पंचायत टोंगोपानीकला में पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम व वजन त्योहार का आयोजन किया गया।जिसमे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सर जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। साथ ही समुदाय के जन प्रतिनिधि, आ. बा. कार्यकर्ता- बालकुंवर ठाकुर ग्राम टोंगपानी कला, मितानीन, व, ग्राम के हितग्राही समूह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोगोंपानीकला पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने

हसदेव बनता जा रहा है परसाही दादर, धरमपुर। आदिवासी परिवारों को वर्षों से नहीं मिल रहा न्याय और अधिकार* - *अजय ध्रुव*➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖*महासमुंद/27 अक्टूबर 2024* *अनंतकाल से आदिवासी समाज जंगलों के बीच रहकर जल - जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए प्रकृति की गोद में अपनी बोली - भाषा , परम्परा और संस्कृति को संरंक्षित कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे हैं ।