School aur panchayaton Ke Liye Van Vibhag parikshetra Adhikari bagbahara vibhinn Prakar ke paudhon ke liye Diya aavedan Gondwana Ganatantra party ke block media prabhari Nayak Ram Thakur ke dwara Van Vibhag parikshetra bagbahara Adhikari ko Diya aavedan

प्रति, वन अधिकारी वन परीक्षेत्र बागबाहरा विषय:-- पौधरोपण हेतु मिश्रित पौधा प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र महोदय विनम्र निवेदन है कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ब्लॉक इकाई बागबाहरा के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला, पंचायत एवं खाली जगहों पर पौधरोपण किया जाना है। अतः आपसे निवेदन है कि पौधा उपलब्ध करने की कृपा करें । भवदीय नायकराम ठाकुर टोंगोपानी जिला मीडिया प्रभारी युवा प्रकोष्ठ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बागबाहरा

Comments

Popular posts from this blog

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक - सरोजनी आदित्य द्वारा सेक्टर- कसेकेरा के पंचायत टोंगोपानीकला में पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम व वजन त्योहार का आयोजन किया गया।जिसमे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सर जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। साथ ही समुदाय के जन प्रतिनिधि, आ. बा. कार्यकर्ता- बालकुंवर ठाकुर ग्राम टोंगपानी कला, मितानीन, व, ग्राम के हितग्राही समूह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोगोंपानीकला पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने

हसदेव बनता जा रहा है परसाही दादर, धरमपुर। आदिवासी परिवारों को वर्षों से नहीं मिल रहा न्याय और अधिकार* - *अजय ध्रुव*➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖*महासमुंद/27 अक्टूबर 2024* *अनंतकाल से आदिवासी समाज जंगलों के बीच रहकर जल - जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए प्रकृति की गोद में अपनी बोली - भाषा , परम्परा और संस्कृति को संरंक्षित कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे हैं ।