छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक वैद्य जी के निर्देशानुसार एवं जिला महासमुंद अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर जी के निर्देश पर एवं खल्लारी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव जी के आदेशा अनुसार कोमाखान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत ग्राम कोमाखान में सेक्टर जोन का

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री दीपक वैद्य जी के निर्देशानुसार एवं जिला महासमुंद अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर जी के निर्देश पर एवं खल्लारी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव जी के आदेशा अनुसार कोमाखान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत ग्राम कोमाखान में सेक्टर जोन का
24.7.2023 सोमवार विशेष मीटिंग रखा गया था जिसमें छत्तीसगढ़ के संसदीय सचिव एवं खल्लारी विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव जी विशेष रुप से उपस्थित हुए जिसमें कोमाखान के समस्त सेक्टर और बुथ स्तर से आए हुए समस्त कांग्रेस जन को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव की तैयारी और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने तक बात कही और सभी को बूथ लेवल पोलिंग बी एल ए की तैयारी की तैयारी कर आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव और लोकसभा 2024 चुनाव में कमर कस के काम करने को कहा और इस बार छत्तीसगढ़ में 75 पार नारा देते हुए हम तैयार हैं सभी ने एकजुट होकर काम करने हौसला बढ़ाया और फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार लाने तन मन से काम करने को कहा जिसमें प्रमुख रुप से बागबाहरा मंडी अध्यक्ष तेजन चंद्राकर जिला सदस्य श्रीमती बसंता ठाकुर मनोहर ठाकुर हरिशंकर यादव किशोर चतुर्वेदी बैजनाथ चंद्राकर नरेंद्र जैन खेमराज सिन्हा ईश्वर ध्रुव उमेश जैन राजेश त्रिपाठी तुलाराम ठाकुर संतोष यादव सेतराम पटेल मेघनाथ यादव मुबारक खान उत्तम राणा कार्तिक चक्रधारी कुमार सिंह डीडी भुनेश्वर साहू युगल किशोर साहू मिनेश्वर साहू कमलेश साहू सुनील टांडे अशोक कुमार साहू दयाराम पारकर धनीराम साहू तूफान दीवान गोलू जैन गुलजार खान खेमदास मानिकपुरी हरिलाल बघेल अनोखी सेन चेतराम पटेल चिंतामणि चंद्राकर रोशन तारक शिवचरण कुर्रे देव सिंह रात्रि राजू जैन नवनीत नाग अंजोर ठाकुर ओनकार ठाकुर वाजिद खान मुंशी राम साहू मूलचंद चंद्राकर रोहित कुमार भारत साहू जगदीश ठाकुर बुडान सिंह ठाकुर लोकेश दीवान राज कुमार ध्रुव तेज लाल निषाद रोहित कुमार साहू ईश्वर सिंह ठाकुर कुंज राम बलीराम विद्याधर मांझी सुरेंद्र यादव जगतराम कमलेश साहू कुंज राम पोखन महानंद राजू चंद्राकर लीलाधर चंद्राकर प्रीतम कुमार साहू भुवन साहू ऐडिसन ठाकुर खेमराज सिन्हा समस्त कांग्रेस जन मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक - सरोजनी आदित्य द्वारा सेक्टर- कसेकेरा के पंचायत टोंगोपानीकला में पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम व वजन त्योहार का आयोजन किया गया।जिसमे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सर जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। साथ ही समुदाय के जन प्रतिनिधि, आ. बा. कार्यकर्ता- बालकुंवर ठाकुर ग्राम टोंगपानी कला, मितानीन, व, ग्राम के हितग्राही समूह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोगोंपानीकला पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने

हसदेव बनता जा रहा है परसाही दादर, धरमपुर। आदिवासी परिवारों को वर्षों से नहीं मिल रहा न्याय और अधिकार* - *अजय ध्रुव*➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖*महासमुंद/27 अक्टूबर 2024* *अनंतकाल से आदिवासी समाज जंगलों के बीच रहकर जल - जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए प्रकृति की गोद में अपनी बोली - भाषा , परम्परा और संस्कृति को संरंक्षित कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे हैं ।