आज राजीव युवा मितान क्लब की पदयात्रा का तीसरा दिन मा.भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय गिरीश देवांगन जी प्रदेश समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब माननीय प्रदीप शर्मा जी सलाहकार मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय द्वारकाधीश यादव जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं वि

आज राजीव युवा मितान क्लब की पदयात्रा का तीसरा दिन मा.भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय गिरीश देवांगन जी प्रदेश समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब माननीय प्रदीप शर्मा जी सलाहकार मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन माननीय द्वारकाधीश यादव जी संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं वि
धायक खल्लारी माननीय आलोक चंद्राकर जी उपाध्यक्ष जीव जयंती कल्याण बोर्ड के निर्देशानुसार श्री लेखराम दीवान जी समन्वयक राजीव युवा मितान क्लब विधानसभा खल्लारी के नेतृत्व में ग्राम सिमगांव से प्रारंभ होकर ग्राम चिबर्रा ग्राम कुसमी ग्राम सल्हेभांढा ग्राम करीडीही ग्राम टेमरी ग्राम पटपरपाली ग्राम सूअरमाल ग्राम घोनाबाहरा होते हुये ग्राम कोमाखन पहुंची है इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री संतोष पटेल अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोमाखन श्री अंकित बागबाहरा सदस्य छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल मनोहर ठाकुर वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्त्ता श्री हरिशंकर यादव सदस्य मंडी बोर्ड बागबाहरा भुवन साहू जी अध्यक्ष सहकारी समिति पटपरपाली श्री प्रीतम साहू जी सेक्टर प्रभारी श्रीमती डुमरावती ठाकुर जी सदस्य जनपद पंचायत बागबाहरा तूफान दीवान जी जिला महामंत्री आदिवासी कांग्रेस महासमुंद मनोज चंद्राकर जी सरपंच ग्राम पंचायत सुवरमाल श्री राजेंद्र शर्मा जी सरपंच ग्राम पंचायत पटपरपाली सुश्री दुर्गा सागर जी जिला अध्यक्ष महिला कांग्रेस महासमुंद गोपी साहू जी मीनेश्वर साहू जी कमलेश साहू जी गणेश साहू तिलेश्वर साहू नोहर ठाकुर श्रीमती नंतरा देवी जी उमेश यादव सुनील पांडे शिवचरण कुर्रे सुनील श्रीवास नूतन ठाकुर श्रीमती रेखा बाई श्रीमती शांति ठाकुर नेतराम ध्रुव उपस्थिति रहे

Comments

Popular posts from this blog

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक - सरोजनी आदित्य द्वारा सेक्टर- कसेकेरा के पंचायत टोंगोपानीकला में पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम व वजन त्योहार का आयोजन किया गया।जिसमे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सर जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। साथ ही समुदाय के जन प्रतिनिधि, आ. बा. कार्यकर्ता- बालकुंवर ठाकुर ग्राम टोंगपानी कला, मितानीन, व, ग्राम के हितग्राही समूह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोगोंपानीकला पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने

हसदेव बनता जा रहा है परसाही दादर, धरमपुर। आदिवासी परिवारों को वर्षों से नहीं मिल रहा न्याय और अधिकार* - *अजय ध्रुव*➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖*महासमुंद/27 अक्टूबर 2024* *अनंतकाल से आदिवासी समाज जंगलों के बीच रहकर जल - जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए प्रकृति की गोद में अपनी बोली - भाषा , परम्परा और संस्कृति को संरंक्षित कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे हैं ।