सशिमं बागबाहरा में पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न* बागबाहरा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिशु भारती, बाल भारती, किशोर भारती, कन्या भारती, विज्ञान परिषद, गणित परिषद, वाणिज्य परिषद एवं खेल परिषद का गठन किया गया

 


*सशिमं बागबाहरा में पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न*

बागबाहरा स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिशु भारती, बाल भारती, किशोर भारती, कन्या भारती, विज्ञान परिषद, गणित परिषद, वाणिज्य परिषद एवं खेल परिषद का गठन किया गया जिसके शपथ ग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अविनाश टोप्पो न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय, बागबाहरा, कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में नंदूराम निर्मलकर प्राचार्य एवं विशेष अतिथि हितेश दीवान नाजिर व्यवहार न्यायालय, बागबाहरा उपस्थित रहे।


विभिन्न परिषदों में शिशु भारती से अध्यक्ष खिलेश डागोर, उपाध्यक्ष चित्रांगना नायक एवं सचिव आदिति यादव नियुक्त हुए। बाल भारती से अध्यक्ष राकेश साहू, उपाध्यक्ष अंजुम परवीन, सचिव दीप्ति यादव, सह सचिव भाग्यश्री चक्रधारी एवं सेनापति कुणाल ध्रुव नियुक्त हुए। किशोर भारती से अध्यक्ष जितेश यादव, उपाध्याय खेमराज साहू, सेनापति रूपेश निर्मलकर, सचिव पुष्पेंद्र सेवई, सहसचिव कामता चंद्राकर, कोषाध्यक्ष  दीपक साहू नियुक्त हुए। कन्या भारती से अध्यक्ष भोजवती चक्रधारी , उपाध्यक्ष पौरवी देवांगन, सेनापति गरिमा चंद्राकर, सचिव चेतना निषाद एवं सहसचिव निधि नियुक्त किये गए। इसी तरह से विज्ञान परिषद में अध्यक्ष .कमिनीराज सोनवानी, उपाध्यक्ष रचना व्यवहार, सचिव हर्षिता साहू, सहसचिव चंद्रेश श्रीवास, कोषाध्यक्ष कल्याणी साहू एवं सह कोषाध्यक्ष तारिणी साहू, गणित परिषद में अध्यक्ष  बरखा देवांगन, उपाध्यक्ष भेपेश्वरी दीवान, सचिव घनेन्द्रराज दीवान, सहसचिव सोमगिरि गोस्वामी एवं कोषाध्यक्ष कुसुम यादव,  वाणिज्य परिषद में अध्यक्ष दीपेश सेन, उपाध्यक्ष युवराज साहू, सचिव सागर ठाकुर, सहसचिव हर्षिता चंद्राकर एवं कोषाध्यक्ष चैतन्य दीवान,  खेल परिषद में अध्यक्ष रिंकू देवांगन, उपाध्यक्ष तुकेश बारीक, सचिव समीर नायक, सहसचिव पारेश पटेल एवं कोषाध्यक्ष सक्षम शर्मा को नियुक्त किया गया। इसी तरह से विद्यालयीन व्यवस्था की दृष्टि से शिशु, बाल, किशोर व कन्या भारती के अंतर्गत अन्य विभागों के प्रमुख अनुशासन, चिकित्सा, सांस्कृतिक, स्वच्छता, प्रार्थना, बागवानी, खोया पाया, शारीरिक, बौद्धिक आदि समस्त दायित्ववान भैया/बहनों को  व्यवहार न्यायालय के न्यायाधीश श्रीटोप्पो ने शपथ दिलवाई।

उन्होंने सभी भैया/बहिनों को अपने दायित्व के प्रति जागरूक रहने एवं अपने कार्य को निष्ठा पूर्वक करने की बात कही, इसी कड़ी में श्री टोप्पो ने कैरियर गाइडेंस के प्रति भैया/बहिनों को जागरूक करते हुए कानून की पढ़ाई के लिए *CLED* की परीक्षा के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य नंदूराम निर्मलकर, कार्यालय प्रमुख कौशलचंद्र साहू , परीक्षा प्रमुख अनिमेश कुमार शर्मा एवं सभी आचार्य-दीदी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य श्री निर्मलकर द्वारा किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

महिला एवं बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक - सरोजनी आदित्य द्वारा सेक्टर- कसेकेरा के पंचायत टोंगोपानीकला में पोषण माह अंतर्गत पोषण जागरूकता कार्यक्रम व वजन त्योहार का आयोजन किया गया।जिसमे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय साहू सर जी मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। साथ ही समुदाय के जन प्रतिनिधि, आ. बा. कार्यकर्ता- बालकुंवर ठाकुर ग्राम टोंगपानी कला, मितानीन, व, ग्राम के हितग्राही समूह तथा अन्य सदस्य उपस्थित थे।

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोगोंपानीकला पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने

हसदेव बनता जा रहा है परसाही दादर, धरमपुर। आदिवासी परिवारों को वर्षों से नहीं मिल रहा न्याय और अधिकार* - *अजय ध्रुव*➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖*महासमुंद/27 अक्टूबर 2024* *अनंतकाल से आदिवासी समाज जंगलों के बीच रहकर जल - जंगल और जमीन की रक्षा करते हुए प्रकृति की गोद में अपनी बोली - भाषा , परम्परा और संस्कृति को संरंक्षित कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे हैं ।