Skip to main content

महिला एवं बाल विकास परियोजना बागबाहरा में परियोजना स्तरीय रजत जयंती उत्सव के तीज मिलन सह पोषण बाल मेला और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


 दिनांक 30/08/2025 को महिला एवं बाल विकास परियोजना बागबाहरा में परियोजना स्तरीय रजत जयंती उत्सव के तीज मिलन सह पोषण बाल मेला और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में महिला बालकल्याण समिति की सभापति मधुलिका गणेश चंद्राकर जी मुख्य अतिथि के रूप में एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर जनपद सदस्य दिव्या उपेन्द्र दीवान जी उपस्थित थीं, अतिथियों की उपस्थिति में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सरस्वती पूजन पश्चात महिला बाल विकास की कड़ियों के महत्व को बताया गया। परियोजना के समस्त 13 सेक्टर की सुपर वाइजर एवं सभी 381 आंगनबाड़ी केंद्रों के बीच टॉय मेकिंग,व्यंजन प्रतियोगिता फैंसी ड्रेस, 1 मिनट शो , डांस ,रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिताये करवाई गई ।कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण "दुल्हन फैशन शो" रहा। जिसमे हर सेक्टर की कार्यकर्ताओ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेकर कार्यक्रम के पूरे माहौल को सक्रिय कर दिया। न उम्र की सीमा थी न कोई हिचक ये था महिला बाल विकास विभाग की बागबाहरा टीम का प्रदर्शन जिससे सभी सेक्टर की प्रतिभागियों के साथ मंचासीन अतिथियो ने भी हिस्सा लिया। समस्त प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। टॉय मेकिंग में प्रथम उखरा सेक्टर की नारीयल की चिड़िया और घोंसला, द्वितीय बोरे का टेडी बियर तृतीय बागबहरा सेक्टर रहा। व्यजंन प्रतियोगिता में प्रथम पटपरपाली सेक्टर, द्वितीय सिर्री तृतीय खम्हरिया सेक्टर रहा । दुल्हन फैशन शो में प्रथम उखरा सेक्टर से डालेश्वरी ,द्वितीय घुंचापाली अंजू और तृतीय खम्हरिया सेक्टर की रेखा रही। फैंसी ड्रेस में प्रथम छत्तीसगढ़ महतारी वार्ड 2 /2 की रुद्राक्षी मानीकपूरी द्वितीय वार्ड 7 के कान्हा निखिल ओगरे, तृतीय वार्ड 3 की परी सौम्या रही। रंगोली में प्रथम वार्ड 2/1संध्या द्वितीय वार्ड 5 ऋषिका यादव तृतीय वार्ड 4 रूपांशी मेहंदी में प्रथम वार्ड4 दिशा बघेल द्वितीय वार्ड 5 मोना वैरागी तृतीय वार्ड 13 की प्रियंका तांडी रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सेक्टर पर्यवेक्षको और कार्यकर्ताओं का सक्रिय योगदान रहा।परियोजना के इस कार्यक्रम को पर्यवेक्षक भावना गुप्ता रमा अग्रवाल ,जामिनी बरिहा, सरोजिनी आदित्य, चित्रा शर्मा ,सीमा नायक ,रूपा पारेशर, नूतन ध्रुव, हीरा ध्रुव, और शकुंतला चौहान ने सक्रिय टीम वर्क के साथ सम्पन्न कराया।

Comments

Popular posts from this blog

महासमुन्द कोमाखान पुलिस के द्वारा ग्राम खुसीपार से ट्रेक्टर चोरी करने वाले का खुलासा ।*

 ⚜️⚜️⚜️ *प्रेस विज्ञप्ति* ⚜️⚜️⚜️             *दिनांक 01.09.2025* ♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️ *दिनांक 01.09.2025*  ⚜️ *महासमुन्द पुलिस के द्वारा ग्राम खुसीपार से ट्रेक्टर चोरी करने वाले का खुलासा ।* ⚜️ *ट्रेक्टर चोरी करने वाला 01 आरोपी गिरफ्तार।* ⚜️ *आरोपी के कब्जे से 01 नग ट्रेक्टर कीमती 6,50,000 रूपये बरामद* घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी उमांशकर महिलांग ग्राम खुसीपार के द्वारा थाना कोमाखान आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि सन् 2023 में मेरे भाई कलमेश महिलांग के नाम से ट्रेक्टर जिसका चेचिस नं. EYASJ119689053 एवं इंजन नं. 3100FLU24G1187930F18 ट्रेक्टर नं. CG 06 GX 3120 है जिसको 6,50,000 रू. में खरीदे थे व विगत दो वर्षों से संयुक्त रूप से खेती कर रहे थे कल दिनांक 29.08.2025 को घर के बाहर खडा किया था और खाना खाकर सो गया था सुबह 5 बजे उठकर देखा तो गली में ट्रेक्टर नहीं था आस पास पता किये नही मिला कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना कोमाखान में अपराध धारा 303(2) बी.एन.एस. का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।...

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोगोंपानीकला पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने

बागबाहरा के इस गांव में पहुंचने के लिए सड़क नहीं, यहां के ग्रामीण चुनाव का करेंगे बहिष्कार! महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक के टोगोंपानी पंचायत के आश्रित ग्राम खलियापानी में ग्रामीणों ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। ग्रामीणों ने कहा इस गांव में पहुंचने के लिए आज तक सड़क नहीं बनाई गई, बरसात के दिनों में मरीजों को खाट से उठाकर अस्पताल ले जाना पड़ता है। बीते 10 साल से यहां के जनप्रतिनिधि गांव को अनदेखा किया है, कई बार मांग करने के बाद भी अनसुनी की गई। इस गांव की अबादी करीब 300 है। इन ग्रामीणों ने बीते दिन गांव में बैठक कर निर्णय लिए हैं कि इस गांव से कोई भी व्यक्ति पंचायत चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। बतादें, इस गांव में 100 प्रतिशन आदिवासी निवासरत हैं। लेकिन विकास के नाम पर यहां जनप्रतिनिधि लगातार  अनदेखा करते आ  रहे हैं। यहां पहुंचने के लिए चार पगडंडी रास्ता है, लेकिन एक भी सही नहीं जिसमें ठीक से चला जा सकें। गांव में किसी भी स्थानों पर सीसी रोड का निर्माण नहीं किया जा सका है। यहां बरसात के दिनों ने पहुंचना काफी कठिन है। तकरीबन 60 से 70 घर निवासर...

गोंडी धर्म प्रवर्तक जय सिंघाध्रुवा चांदादाई के गढ़ पुजारी गुरूदेव मंगतु जगत को भुमका के लिए दिया गया आमंत्रण* *बेटा जौतिया महापर्व एवं चिल्हारीडार पूजा कार्यक्रम के लिए

  *गोंडी धर्म प्रवर्तक जय सिंघाध्रुवा चांदादाई के गढ़ पुजारी गुरूदेव मंगतु जगत को भुमका के लिए दिया गया आमंत्रण*   *बेटा जौतिया महापर्व एवं चिल्हारीडार पूजा कार्यक्रम के लिए गुरूदेव मंगतु जगत जी को भुमका के रूप में बाघामुड़ा सर्कल अध्यक्ष अरुण ठाकुर के साथ आंनद कोर्राम धमतरी, बसंत छैदेहा महासमुंद, तानेश्वर कुंजाम , गोपाल ध्रुव,गरियाबंद, खेमलाल मरावी,थानु नेताम, खोमन ठाकुर,खेमराज ओंटी महासमुंद,ने श्रीफल एवं आमंत्रण पत्र के साथ सादर आमंत्रित किया। साथ हि बिंझवार समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री बेदराम बरिहा जी को आतिथ्य के लिए आमंत्रित किया गया। इसी क्रम में बार सर्कल एवं बार राज के अध्यक्ष श्री तेजराम मरावी, बलीराम, शिवप्रसाद ठाकुर, बार राज सचिव गुलाब सिंह पोर्ते, लवसिंह को पुरे बार राज के लिए आमंत्रण पत्र भेंट किया गया।छिबर्रा,बाघामुड़ा में 15 सितम्बर के बेटा जौतिया, चिल्हारी डार पुजा को सफल बनाने के लिए सुवरमाल राज के सभी पदाधिकारी अलग-अलग जिलों में सभी समाज के पदाधिकारियों को कार्यक्रम में आमंत्रित करनें के लिए लगातार भ्रमण कर रहे हैं।*